रजरप्पा में भक्तों ने की मां छिन्नमस्तिके की पूजा

रजरप्पा में भक्तों ने की मां छिन्नमस्तिके की पूजा

By SAROJ TIWARY | October 3, 2025 10:55 PM

रजरप्पा. मां छिन्नमस्तिके मंदिर में नवमी और विजयादशमी के अवसर पर श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा. दो दिन में करीब एक लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने मां छिन्नमस्तिके की पूजा-अर्चना की. मंगलवार रात से ही झारखंड के अलावा बिहार, पश्चिम बंगाल, ओडिशा और उत्तरप्रदेश सहित कई राज्यों से भक्तों का आना शुरू हो गया था. भीड़ को देखते हुए मंदिर क्षेत्र से दूर ही बैरिकेडिंग कर वाहनों को रोका जा रहा था. परंपरा के अनुसार, श्रद्धालुओं ने बकरों की बलि भी दी. चितरपुर सीओ दीपक मिंज, रजरप्पा थाना प्रभारी कृष्ण कुमार के नेतृत्व में पुलिस बल और प्रशासनिक अधिकारी तैनात थे. देर रात तक मां छिन्नमस्तिके के दर्शन के लिए भक्तों की भीड़ मंदिर परिसर में लगी रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है