रजरप्पा में खेलो झारखंड शुरू, 17 स्कूलों के बच्चे हुए शामिल

रजरप्पा में खेलो झारखंड शुरू, 17 स्कूलों के बच्चे हुए शामिल

By SAROJ TIWARY | August 1, 2025 11:06 PM

रजरप्पा. रजरप्पा स्थित डीएवी मैदान में शुक्रवार को खेलो झारखंड प्रतियोगिता शुरू हुई. दो दिवसीय इस प्रखंडस्तरीय खेल प्रतियोगिता में चितरपुर प्रखंड के 17 विद्यालयों के सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. 22 खेल इवेंट्स में अपनी प्रतिभा दिखायी. कार्यक्रम का उद्घाटन रामगढ़ जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन के अध्यक्ष सीडी सिंह और प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी मो इंशाअल्लाह ने किया. मुख्य अतिथि ने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ खेलकूद भी बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए जरूरी है. प्रतियोगिता में 100 मीटर, 400 मीटर, रिले दौड़, लंबी कूद, ऊंची कूद, जैवलिन थ्रो, गोला फेंक, डिस्कस थ्रो, क्रिकेट व फुटबॉल जैसे इवेंट थे. सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया. प्रतियोगिता में प्रतिभागियों का उत्साह देखते ही बनता था. प्रतियोगिता के सफल खिलाड़ियों का चयन अगले जिला स्तरीय खेल के लिए किया जायेगा. संचालन शारीरिक शिक्षक सोनू करमाली ने किया. मौके पर पॉवेल कुमार, प्रिया कुमारी, सतीश कुमार, शाहनवाज अहमद, धीरेन प्रजापति, रोशन करमाली, प्रियंका कुमारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है