रजरप्पा में मां दुर्गा के दर्शन से निहाल हुए भक्त

रजरप्पा में मां दुर्गा के दर्शन से निहाल हुए भक्त

By SAROJ TIWARY | September 30, 2025 10:21 PM

रजरप्पा/चितरपुर. रजरप्पा कोयलांचल क्षेत्र नवरात्र में पूरी तरह से भक्तिमय हो उठा है. मंगलवार को अष्टमी के दिन विभिन्न पूजा पंडालों में मां महागौरी की पूजा-अर्चना की गयी. पूरे क्षेत्र में जय मां दुर्गा के जयकारे गूंज रहे थे. चितरपुर के जवाहर रोड स्थित प्राचीन सुवर्णवणिक दुर्गा मंदिर, मायल बाजार स्थित प्राचीन दुर्गा मंदिर, कुर्मी टोला सार्वजनिक दुर्गा मंदिर सहित बड़कीपोना, मारंगमरचा, सोंढ़ आदि गांवों में भक्तिभाव और उल्लास के साथ मां दुर्गा की आराधना की जा रही है. रजरप्पा प्रोजेक्ट स्थित पूजा पंडाल में भी भक्तों का जनसैलाब उमड़ा. वहीं, बड़कीपोना दुर्गा मंदिर इस बार आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. मंदिर को रंग-बिरंगे फूलों से सजाया गया है. फूलों की सुगंध और कलात्मक सजावट से वातावरण पवित्र और मनमोहक हो गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है