स्वच्छता ही सेवा विषय पर बच्चों ने उकेरे स्वच्छ भारत के रंग
स्वच्छता ही सेवा विषय पर बच्चों ने उकेरे स्वच्छ भारत के रंग
रजरप्पा. सीसीएल रजरप्पा क्षेत्र में विशेष अभियान 5.0 के तहत शुक्रवार को कर्मियों के आश्रित बच्चों के बीच चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता का विषय स्वच्छता ही सेवा था. इसके माध्यम से नन्हें कलाकारों ने स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण और सामाजिक जिम्मेदारी का संदेश अपने रंगों के माध्यम से पेश किया. कार्यक्रम में 35 बच्चों ने भाग लिया. प्रतिभागियों ने अपने चित्रों में स्वच्छ सड़कें, हरियाली, कचरा प्रबंधन और जनभागीदारी जैसे दृश्य उकेरकर यह संदेश दिया कि स्वच्छता केवल सरकारी अभियान नहीं, बल्कि हर नागरिक का कर्तव्य है. गौरतलब है कि सीसीएल विशेष अभियान 5.0 के तहत दो अक्तूबर से 31 अक्टूबर तक स्वच्छता और सुव्यवस्था से जुड़ी कई गतिविधियां संचालित कर रहा है. प्रतियोगिता के सफल बच्चों को 31 अक्तूबर को होने वाले समापन समारोह में सम्मानित किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
