डॉ भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा लगाने की मांग

डॉ भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा लगाने की मांग

By SAROJ TIWARY | October 5, 2025 10:57 PM

गोला. गोला ब्लॉक के समीप रविवार को अनुसूचित जाति समुदाय की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता विशु रजवार व संचालन नीरज नायक ने किया. बैठक में सामाजिक एवं राजनीतिक विषयों पर चर्चा की गयी. बैठक में समुदाय के सदस्यों ने गोला प्रखंड में बाबा साहेब डॉ भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा स्थापित करने की मांग की. झारखंड सरकार से आग्रह किया कि राज्य में शीघ्र अनुसूचित जाति आयोग का गठन किया जाये. बैठक में करमू नायक, संजय नायक, सनेल नायक, चंदन कुमार दास, सुरेश कुमार रजक, संजीव नायक, भानू रजवार, दिलीप तुरी, मुकेश रजक, सुब्रत रजक, महेंद्र रविदास, राजेश रजक, प्रशांत रविदास, नवीन नायक, बालेश्वर नायक, कुलदीप रजवार, गणेश रजवार, निशांत नायक, सूरज नायक, अशोक नायक, भास्कर कोटवार, किशोरी रजवार, अर्जुन रजवार, मनोज तुरी, पीयूष रजक मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है