:::राजबल्लभ स्कूल के पांच होनहारों ने जीते पदक

:::राजबल्लभ स्कूल के पांच होनहारों ने जीते पदक

By SAROJ TIWARY | October 10, 2025 10:29 PM

चितरपुर. रांची के ठाकुर विश्वनाथ शाहदेव इंडोर स्टेडियम में आयोजित दो दिवसीय राज्यस्तरीय स्कूली (एसजीएफआइ) खेल प्रतियोगिता में चितरपुर प्रखंड के राजबल्लभ प्लस टू उच्च विद्यालय के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए क्षेत्र का नाम रोशन किया है. विद्यालय के खिलाड़ियों ने वुशु प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर पांच पदक अपने नाम किया. अंडर-19 वर्ग में 52 किलोग्राम भार वर्ग में सौरभ कुमार व 75 किलोग्राम भार वर्ग में सुजल केवट ने रजत पदक जीता. अंडर-17 वर्ग के 56 किलोग्राम में आदित्य कुमार और 45 किलोग्राम में जयदीप कुमार ने भी सिल्वर मेडल हासिल किया. 48 किलोग्राम भार वर्ग में विपुल कुमार ने कांस्य पदक जीता. पदक जीतने पर प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी सुलोचना कुमारी, बीपीओ इंशा अल्लाह, सीडी सिंह, गौरीशंकर दांगी, प्राचार्य मनोज कुमार मिश्रा, रवि प्रकाश केसरी, सोनू करमाली, प्रदीप महतो, मनोहर करमाली, प्रेमचंद पोद्दार, सुमन कुमारी, निहारिका कुशवाहा, हेना परवीन, अर्चना कुमारी, अमिता एक्का, सुलेखा, पिंकी कुमारी, प्रिया कुमारी, शिवनारायण महतो, सुमित्रा राज मुंडा, सुनील कुमार, मुकेश कुमार महतो, उपेंद्र नारायण ने बच्चों को बधाई दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है