सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, दो घायल

बासल थाना क्षेत्र के बलकुदरा ओवरब्रिज यादव होटल के सामने शुक्रवार की रात हुई सड़क दुर्घटना में सालगो गांव के अभिषेक उरांव (26) की मौत हो गयी.

By DEEPAK | April 12, 2025 10:05 PM

भुरकुंडा. बासल थाना क्षेत्र के बलकुदरा ओवरब्रिज यादव होटल के सामने शुक्रवार की रात हुई सड़क दुर्घटना में सालगो गांव के अभिषेक उरांव (26) की मौत हो गयी. जबकि अमित उरांव व एक महिला घायल हो गये. दोनों घायलों का इलाज रिम्स में चल रहा है. बताया गया कि तीनों लोग बाइक जेएच01एफके-6236 से बासल से मतकमा की ओर जा रहे थे. इसी दौरान यादव होटल के सामने खड़े सरिया लोड ट्रक से उनकी टक्कर हो गयी. घटना के बाद सभी लोग वहां गिरे हुए थे. इसी रास्ते से गुजर रहे पतरातू एसडीपीओ गौरव गोस्वामी की नजर उनपर पड़ी. उन्होंने तत्काल एंबुलेंस बुलाकर सभी को भुरकुंडा सीसीएल अस्पताल पहुंचवाया. यहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी को रामगढ़ रेफर कर दिया गया. रामगढ़ में इलाज के दौरान अभिषेक की मौत हो गयी. अन्य दोनों घायलों को रिम्स रेफर कर दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है