सीबीआई की टीम ने सहायक डाक अधीक्षक कार्यालय के लिपिक को रंगे हाथ पकड़ा
सीबीआइ रांची की टीम ने गुरुवार को प्रधान डाकघर के एएसपी कार्यालय में लिपिक पद पर कार्यरत प्रभु मुंडा को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है
रामगढ़. सीबीआइ रांची की टीम ने गुरुवार को प्रधान डाकघर के एएसपी कार्यालय में लिपिक पद पर कार्यरत प्रभु मुंडा को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. सीबीआइ की टीम को शिकायत मिली थी कि रामगढ़ में पोस्टिंग के लिये रिश्वत की मांग की जा रही है. बताया जा रहा है कि शिकायतकर्ता ललिता कुमारी ने सीबीआई से शिकायत की है कि उसका तबादला पलामू से रामगढ़ प्रधान डाकघर में हुआ है. यहां पोस्टिंग के लिये रिश्वत की मांग की जा रही है. इस शिकायत पर सीबीआई रांची की टीम ने जाल बिछाकर प्रभु मुंडा को रांची रोड के सिंह होटल के समीप दोपहर में 15 हजार रुपया के साथ रंगे हाथ पकड़ा. सीबीआई की टीम कई वाहनों पर 12-15 की संख्या में सिंह होटल के समीप पहुंची थी. टीम ने प्रभु मुंडा को हिरासत में लेकर प्रधान डाकघर रामगढ लेकर आयी. यहां आकर टीम ने पूछताछ की. पूछताछ के बाद उसे अपने साथ रांची ले गयी आंगनबाड़ी केंद्रों में संचालित शाला 10 जनवरी तक स्थगित रामगढ़. उपायुक्त रामगढ़ के निर्देश पर जिला में शीतलहर एवं अत्यधिक ठंड को देखते हुए आंगनबाड़ी केंद्रों में संचालित शाला पूर्व शिक्षा कार्यक्रम को तत्काल प्रभाव से 10 जनवरी 2026 तक स्थगित किया गया है. तीन से छह आयु वर्ग के बच्चों के स्वास्थ्य एवं सुरक्षा के मद्देनज़र यह निर्णय महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग, झारखंड सरकार के निर्देश के आलोक में लिया गया है. ठंड के प्रकोप से बच्चों को सुरक्षित रखने के उद्देश्य से यह व्यवस्था की गयी है..
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
