गिद्दी सी सेल समिति ने किया कोल इंडिया की नयी नीति का विरोध

गिद्दी सी सेल समिति ने किया कोल इंडिया की नयी नीति का विरोध

By SAROJ TIWARY | October 12, 2025 10:41 PM

गिद्दी. लोकल सेल संचालन समिति की बैठक रविवार को गिद्दी सी में हुई. इसकी अध्यक्षता शिवजी बेसरा ने की. बैठक में कोल इंडिया द्वारा हाल में लागू की गयी नयी ई-ऑक्शन नीति पर नाराजगी व्यक्त की गयी. कहा गया कि नयी व्यवस्था में कोयले की सैंपलिंग प्रक्रिया व बैंक गांरटी को अनिवार्य कर दिया गया है. बैठक में कहा गया कि नयी नीति लागू होने से गिद्दी सी लोकल सेल पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है. लोकल सेल से जुड़े मजदूरों में मायूसी है. उन्हें रोजगार का संकट सताने लगा है. कोल इंडिया की नयी नीति मजदूर विरोधी है. बैठक में प्रबंधन से नयी नीति में आवश्यक संशोधन करने की मांग की गयी. कहा गया कि प्रबंधन हमारी मांगों पर विचार नहीं करेगा, तो यहां पर आंदोलन तेज किया जायेगा. बैठक में सैफुल हक, नंदकुमार महतो, बबिल राइन, महेश ठाकुर, खेमनाथ महतो, किशोर राम, अब्दुल जब्बार, जब्बार, महावीर महतो, प्रीतलाल महतो, हुकुमनाथ महतो, हीरालाल महतो, गुलाबी देवी, चिंता देवी, विराजो देवी, विजय तुरी, जगरनाथ महतो, दिनेश महतो, दिनेश्वर, जाकिर, बृजकिशोर महतो, लीलू महतो, धनेश्वर राम, दशरथ महतो उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है