रावण दहन देखने गये थे, घर से नकद सहित आभूषण की चोरी
रावण दहन देखने गये थे, घर से नकद सहित आभूषण की चोरी
कुजू. ओरला पंचायत की साहू बस्ती में चोरों ने दो घरों से नकद सहित 12 लाख रुपये मूल्य के आभूषण की चोरी कर ली. भुक्तभोगी अनिल कुमार प्रसाद व प्रेम कुमार ने कुजू ओपी में आवेदन देकर कार्रवाई करने की मांग की है. कुजू ओपी के अनि आशीष गौतम व टेक्निकल टीम ने आवास जाकर मामले की छानबीन की. बताया जाता है कि भुक्तभोगी अनिल कुमार प्रसाद व प्रेम कुमार सपरिवार कुजू पब्लिक हाई स्कूल मैदान में विजयादशमी को लेकर रावण दहन देखने गये थे. इसी बीच, चोरों ने दोनों घरों में चोरी की घटना को अंजाम दिया. जब भुक्तभोगी घर लौटे, तो देखा कि घर के दरवाजा का ताला टूटा हुआ है. अनिल कुमार प्रसाद के आवास के गोदरेज में रखे गये सामान बिखरे थे. गोदरेज से नकद 40 हजार सहित आठ लाख के आभूषण गायब थे. चचेरे भाई प्रेम प्रसाद के घर में चोरी आशंका होने पर सूचना दी. जांच के दौरान प्रेम प्रसाद के आवास से भी करीब चार लाख के आभूषण व सात हजार नकद चोरी होने की बात सामने आयी. झारखंड प्रदेश शौंडिक संघ के केंद्रीय अध्यक्ष अनिल प्रसाद, महामंत्री कुलदीप प्रसाद, कोषाध्यक्ष शंकर प्रसाद, कार्यकारी अध्यक्ष हरिशंकर प्रसाद, जिप सदस्य दयामंती देवी, प्रतिनिधि ज्योतिंद्र साहू, मुखिया गुड़िया देवी, निर्मल करमाली ने चोरी के मामले को जल्द उद्भेदन करने की बात की. अनि आशीष गौतम ने जल्द मामले का उद्भेदन करने का भरोसा दिलाया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
