: कृषि मंत्री ने विधायक के परिजनों से की मुलाकात, जताया शोक

: कृषि मंत्री ने विधायक के परिजनों से की मुलाकात, जताया शोक

By SAROJ TIWARY | October 26, 2025 10:07 PM

दुलमी. झारखंड सरकार की कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की रविवार को रामगढ़ विधायक ममता देवी के पैतृक गांव होहद पहुंचीं. उन्होंने विधायक ममता देवी सहित पूरे परिवार से मुलाकात कर निधन पर शोक व्यक्त किया. मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा कि कांग्रेस नेता बजरंग महतो के पिता सम्मानित व्यक्तित्व थे. उनके निधन से क्षेत्र ने एक नेकदिल इंसान को खो दिया है. मंत्री ने परिजनों से कहा कि सरकार और संगठन हमेशा उनके साथ है. इस अवसर पर अमित महतो, संजय पटेल, शालिनी प्रिया, के महतो, दुलमी प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष सुधीर मंगलेश, कमलेश कुमार, मोहन कुमार, वरुण कुमार, डब्लू कुमार, महताब राही, कौशर रजा, मुकेश नायक उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है