दूध टैंकर में मिलावट की कोशिश, वाहन पकड़ाया

दूध टैंकर में मिलावट की कोशिश, वाहन पकड़ाया

By SAROJ TIWARY | July 30, 2025 11:15 PM

रामगढ़. एनएच 33 स्थित होटल रोबिन के निकट बुधवार को दूध के एक टैंकर (पीबी 11 सीएम 3311) को संदिग्ध परिस्थिति में पकड़ा गया. जिला खाद्य पदाधिकारी दीप श्री व जिला पुलिस की कार्रवाई में यह टैंकर ओडिशा से उत्तरप्रदेश जाते हुए पकड़ा गया. गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए पाया गया कि 30 हजार लीटर क्षमता वाले इस टैंकर से करीब तीन हजार लीटर दूध निकाला जा चुका था. उसके बदले पानी भरा जा रहा था. खाद्य पदाधिकारी ने बताया कि दूध का सैंपल जांच के लिए रांची भेजा गया है. रिपोर्ट आने के बाद मिलावट में प्रयुक्त केमिकल की सही जानकारी मिलेगी. इस दौरान टैंकर का ड्राइवर व सहायक ड्राइवर फरार हो गये. मामले की जांच जारी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है