पर्यटन स्थल के रूप में स्थापित होगा गंधौनिया धाम : विधायक
पर्यटन स्थल के रूप में स्थापित होगा गंधौनिया धाम : विधायक
कनकी गंधौनिया धाम में दो दिवसीय मेला, टुसू की झांकी आकर्षण का केंद्र
गिद्दी. मकर संक्रांति के उपलक्ष्य पर कनकी के गंधौनिया धाम में बुधवार से दो दिवसीय मेला का आयोजन किया गया है. इसका उद्घाटन मांडू विधायक निर्मल महतो ने किया. इस मौके पर मुख्य अतिथि मांडू विधायक निर्मल महतो ने कहा कि क्षेत्र के ऐतिहासिक व धार्मिक महत्व वाले गंधौनिया धाम को विकसित कर पर्यटन स्थल के रूप में स्थापित किया जायेगा. बीडीओ अनु प्रिया व अंचलाधिकारी कमलकांत वर्मा ने कहा कि मेला आपसी भाईचारे, सांस्कृतिक संरक्षण व लोक परंपराओं को सहेजने का सशक्त माध्यम है. उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन आने वाली पीढ़ियों को अपने जड़ों से जोड़ते हैं. मेले के दौरान टुसू की झांकियां निकाली गयीं, जो लोगों के आकर्षण का मुख्य केंद्र रही. टुसू गीत-नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें 11 गांव की मंडलियों ने भाग लिया. इसमें प्रथम होसिर, द्वितीय रोयांग, तृतीय स्थान रिकवा ने प्राप्त किया. विजयी प्रतिभागियों के बीच पुरस्कार का वितरण किया गया. इस अवसर पर प्रमुख दीपा देवी, उपप्रमुख सुमन देवी, जिप सदस्य पिंकू देवी, मुखिया लक्ष्मी देवी, पंसस रीमा कुमारी, कुमेश्वर महतो, गणेश महतो, सुमित्रा देवी, बालेश्वर पटेल, पिंटू साव, मेला समिति के अध्यक्ष राजकुमार राजू, सचिव धनराज यादव, देवासी महतो, तूफानी राम, महेश महतो, खेमलाल यादव, पतिलाल हांसदा, रतिलाल मरांडी, अनिल महतो, हीरा यादव, भुवनेश्वर महतो उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
