मुआवजा व नौकरी को लेकर कंपनी की मशीन को रोका

मुआवजा व नौकरी को लेकर कंपनी की मशीन को रोका

By SAROJ TIWARY | October 5, 2025 10:53 PM

गिद्दी. जमीन का मुआवजा व नौकरी की मांग को लेकर चानक बस्ती के लोगों ने रविवार को आउटसोर्सिंग कंपनी की मशीन को लगभग एक घंटे तक रोक दिया. कोलियरी प्रबंधन व आउटसोर्सिंग कंपनी के लोगों ने चानक बस्ती के लोगों के साथ वार्ता की. उन्हें आश्वासन दिया. इसके बाद लोगों ने अपना आंदोलन वापस ले लिया. जानकारी मिली है कि सिरका चानक बस्ती व बेदिया टोला के कई लोगों ने सुबह 10 बजे आउटसोर्सिंग कंपनी की मशीन को रोक दिया. चानक बस्ती व बेदिया टोला के लोगों का कहना है कि जब तक जमीन का मुआवजा व नौकरी हमलोगों को नहीं मिलेगा, तब तक हम अपनी जमीन का उपयोग प्रबंधन को करने नहीं देंगे. चानक बस्ती के लोगों ने कहा कि प्रबंधन ने सिर्फ आश्वासन दिया है. आने वाले दिनों में इस मुद्दे को लेकर आंदोलन तेज किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है