राजधानी समेत कई ट्रेनों का परिचालान परिवर्तित मार्ग से होगा
रेलवे द्वारा अपरिहार्य कारणों से कई ट्रेनों के परिचालान मार्ग में बदलाव किया है.
बरकाकाना. रेलवे द्वारा अपरिहार्य कारणों से कई ट्रेनों के परिचालान मार्ग में बदलाव किया है. ट्रेन संख्या 20408 नई दिल्ली- रांची राजधानी एक्सप्रेस 14, 21, 28 जनवरी व चार फरवरी को टोरी- बरकाकाना- मेसरा- टाटीसिलवे-रांची, ट्रेन संख्या 20407 रांची- नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस आठ, 15, 22, 29 जनवरी व पांच फरवरी को रांची- टाटीसिलवे- मेसरा- बरकाकाना- टोरी, ट्रेन संख्या 18631 रांची- चोपन एक्सप्रेस नौ, 11, 14, 16, 18, 21, 23, 25, 28, 30 जनवरी तथा एक, चार,छह फरवरी को रांची- टाटीसिलवे- मेसरा- बरकाकाना- टोरी, ट्रेन संख्या 18632 चोपन- रांची एक्सप्रेस 10, 12, 15, 17, 19, 22, 24, 26, 29, 31 जनवरी व दो,पांच, सात फरवरी को टोरी- बरकाकाना- मेसरा- टाटीसिलवे-रांची, ट्रेन संख्या 18635 रांची- सासाराम एक्सप्रेस आठ जनवरी से दस जनवरी तक, 12 से 17 जनवरी तक, 19 से 24 जनवरी तक, 26 से 31 जनवरी तक, दो फरवरी सात फरवरी तक रांची- टाटीसिलवे- मेसरा- बरकाकाना- टोरी, ट्रेन संख्या 18636 सासाराम- रांची एक्सप्रेस नौ से 11 जनवरी तक, 13 से 18 जनवरी तक, 20 से 25 जनवरी तक, 27 से 31 जनवरी तक, एक व तीन फरवरी से आठ फरवरी तक टोरी- बरकाकाना- मेसरा- टाटीसिलवे-रांची, ट्रेन संख्या 12454 नई दिल्ली- रांची राजधानी एक्सप्रेस 10, 17, 24, 31 जनवरी को टोरी- बरकाकाना- मेसरा- टाटीसिलवे-रांची, ट्रेन संख्या 12453 रांची- नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस 11, 18, 25 जनवरी व एक फरवरी को रांची- टाटीसिलवे- मेसरा- बरकाकाना- टोरी मार्ग से परिचालान होगा. उक्त जानकारी वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक व वरीय जनसंपर्क अधिकारी, धनबाद मो इकबाल ने दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
