गिद्दी में महिला की संदेहास्पद स्थिति में मौत

गिद्दी में महिला की संदेहास्पद स्थिति में मौत

By SAROJ TIWARY | July 23, 2025 11:30 PM

गिद्दी. गिद्दी की महिला खुशबू वर्मा की मौत मंगलवार की रात हो गयी. उसकी मौत कैसे हुई है, इस पर कोई नहीं बोल पा रहा है. रामगढ़ पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. हालांकि, लोगों में आत्महत्या को लेकर चर्चा है. जानकारी के अनुसार, खुशबू वर्मा कुछ दिन से घर में अकेले रह रही थी. पति राजेश वर्मा अपने कार्य के सिलसिले में कोलकाता गये हैं. उनके बच्चे बाहर में पढ़ते हैं. रात में उसके साथ रिश्तेदार की एक महिला व बच्चे थे. महिला ने बताया कि मंगलवार रात नौ बजे के आस-पास वह खुशबू वर्मा के घर गयी थी. उसने दरवाजा खोला था. हमलोग टीवी देखने लगे. कुछ देर बाद खुशबू वर्मा ने हमसे कहा कि उसे गर्मी लग रही है. इसके बाद वह स्नान करने चली गयी. इसी बीच, एक व्यक्ति ने दरवाजा खटखटाया. इसी दौरान महिला दरवाजा खोलने के लिए कमरे से बाहर निकली, तो उसने देखा कि खुशबू वर्मा फर्श पर गिरी हुई है. उन्होंने इसकी सूचना तुरंत पति राजेश वर्मा को दी. गिद्दी के कुछ लोग उसे गिद्दी अस्पताल ले गये. इसके बाद उसे होप अस्पताल रामगढ़ ले जाया गया. यहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. लोगों में चर्चा है कि महिला ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या की है. हालांकि, पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही इस पर कुछ कहा जा सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है