नौकरी मिलने के बाद ही खुलने देंगे सौंदा डी खदान

नौकरी मिलने के बाद ही खुलने देंगे सौंदा डी खदान

By SAROJ TIWARY | October 12, 2025 10:43 PM

:::सौंदा डी में खदान खुलने को लेकर सामुदायिक भवन में ग्रामीणों ने की बैठक भुरकुंडा. सौंदा डी में जल्द खुलने वाली खदान को लेकर रविवार को सौंदा बस्ती सामुदायिक भवन में स्थानीय ग्रामीणों की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता नरेंद्र प्रसाद ने की. बैठक में कहा गया कि जल्द सौंदा डी में खदान खुलने वाली है. प्रबंधन इसकी तैयारी कर रहा है. हमलोग इसका स्वागत करते हैं. खदान खुलने से क्षेत्र की तरक्की को और बल मिलेगा, लेकिन प्रबंधन यह याद रखे कि जब तक रैयतों को नौकरी, मुआवजा व अन्य सुविधाएं नहीं मिलेंगी, तब तक खदान को खोलने नहीं दिया जायेगा. सारी सुविधाएं मिलने के बाद ही काम शुरू होने देंगे. बैठक में लोगों ने आउटसोर्सिंग कंपनी में शत-प्रतिशत रैयतों को नौकरी देने की मांग की. पूर्व मुखिया दयानंद प्रसाद ने कहा कि जब तक ग्रामीणों की मांग पूरी नहीं होगी, काम शुरू नहीं होने देंगे. अंबर कुमार ने कहा कि सीसीएल प्रबंधन को ग्रामीण सहयोग करते रहे हैं, लेकिन प्रबंधन को भी ग्रामीणों के हित का ख्याल रखना होगा. बैठक में हरिनारायण प्रसाद, श्रीकांत प्रसाद, सुनील प्रसाद, हरिहर प्रसाद, चक्रधर प्रसाद, पारस प्रसाद, गुलाब प्रसाद, कुलेश प्रसाद, सुमित प्रसाद, तिलेश्वर साहू, मनोरंजन प्रसाद, संजय कुमार, चितरंजन कुमार, राजकुमार, सोनू कुमार, अभिषेक कुमार, शशिकांत गुप्ता, विजयमल प्रसाद, अरुण कुमार, ललित कुमार, उपेंद्र कुमार, रूपेश कुमार, राजू कुमार, मिथिलेश कुमार, बैजनाथ साव, टिंकू प्रजापति आदि उपस्थित थे. मालूम हो कि सौंदा डी खदान अगले साल से चालू हो जायेगी. इसकी प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. खदान से करीब 28 वर्षों तक कोयला उत्पादन होता रहेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है