रैलीगढ़ा छठ घाट पर चंदन नगर की तर्ज पर होगी लाइटिंग की व्यवस्था

रैलीगढ़ा छठ घाट पर चंदन नगर की तर्ज पर होगी लाइटिंग की व्यवस्था

By SAROJ TIWARY | October 19, 2025 10:20 PM

गिद्दी. रैलीगढ़ा में छठ पर्व को लेकर तैयारी जोरों पर है. इस बार प्रेमनगर रैलीगढ़ा छठ घाट को विशेष रूप से सजाया जायेगा. छठ घाट पर पश्चिम बंगाल के चंदन नगर की तर्ज पर आकर्षक लाइटिंग की व्यवस्था की जायेगी. रंग बिरंगी रोशनी से छठ घाट श्रद्धालुओं को भव्य व मनमोहक दृश्य का अनुभव करायेगा. लाइटिंग पर छह लाख खर्च किये जायेंगे. रैलीगढ़ा पुराना परियोजना कार्यालय व चांदनी चौक से लेकर छठ घाट तक लाइटिंग की व्यवस्था होगी. 16 तोरणद्वार बनाये जायेंगे. छठव्रतियों के लिए कई सुविधाएं प्रदान की जायेंगी. इसके लिए तैयारी शुरू कर दी गयी है. लोगों ने छठ घाट की साफ-सफाई की. साफ-सफाई करने वालों में तापस चक्रवर्ती, रामाशीष कुमार, अखिलेश ओझा, रवि वर्मा शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है