:::रैलीगढ़ा : छठ की विद्युत सज्जा ने सभी को लुभाया

:::रैलीगढ़ा : छठ की विद्युत सज्जा ने सभी को लुभाया

By SAROJ TIWARY | October 28, 2025 8:41 PM

गिद्दी. गिद्दी, रैलीगढ़ा, गिद्दी सी, वाशरी कॉलोनी, सिरका, अरगड्डा व ग्रामीण क्षेत्रों में छठ महापर्व धूमधाम के साथ संपन्न हो गया. दामोदर नद, मरनगढ़ा नदी सहित डाड़ी, कनकी, चुंबा, होसिर, हेसालौंग, बलसगरा, रबोध के स्थानीय नदियों व तालाबों के छठ घाटों पर छठव्रतियों ने सोमवार को अस्ताचलगामी तथा मंगलवार को उदीयमान सूर्य को अर्घ दिया. गिद्दी चौक में आरती ज्वेलर्स के संचालक सुरेश सोनी सहित कई सामाजिक संस्थाओं ने छठव्रतियों को पूजन सामग्री का वितरण किया. गिद्दी और रैलीगढ़ा में तापस चक्रवर्ती, रामाशीष कुमार, अखिलेश ओझा, रवि वर्मा ने लाखों की लागत से विशेष विद्युत सज्जा व कई तोरण द्वार बनाये थे. रैलीगढ़ा में भगवान सूर्य की प्रतिमा स्थापित कर पूजा-अर्चना की गयी. गिद्दी चौक, बुधबाजार व गिद्दी मेन गेट में लोगों के बीच प्रसाद का वितरण किया गया. प्रशासन व स्थानीय लोगों ने घाटों पर सुरक्षा व स्वच्छता की विशेष व्यवस्था की थी. डाड़ी बीडीओ अनु प्रिया व अंचलाधिकारी कमलकांत वर्मा ने विधि व्यवस्था को लेकर छठ घाटों का निरीक्षण किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है