मांडू में किसान मेला सह प्रदर्शनी का आयोजन

मांडू में किसान मेला सह प्रदर्शनी का आयोजन

By SAROJ TIWARY | October 11, 2025 10:45 PM

मांडू. कृषि विज्ञान केंद्र, रामगढ़ में किसान मेला सह प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों ने किया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि विधायक निर्मल महतो व विशिष्ट अतिथि कुलपति अजय कुमार सिंह थे. वैज्ञानिकों ने किसानों को जलवायु अनुकूल खेती, एकीकृत कृषि प्रणाली, मूल्य संवर्धन एवं ग्रामीण उद्यमिता अपनाने की सलाह दी. मेले में एक हजार से अधिक किसानों, महिला समूहों और युवाओं ने भाग लिया. 25 से अधिक विभागीय एवं निजी स्टॉलों में आधुनिक कृषि उपकरण, जैविक खाद, पशुपालन, मशरूम उत्पादन का प्रदर्शन किया गया. उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले किसानों व समूहों को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम का संचालन डॉ इंद्रजीत व धन्यवाद ज्ञापन डॉ सुधांशु शेखर ने किया. मौके पर किसान मेला में किसान व ग्रामीणों ने सरकार की योजनाओं की सराहना की. कुछ लोगों ने कहा कि मेला में उचित व्यवस्था नहीं थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है