ट्रॉफी जीतने वाले खिलाड़ियों को किया गया सम्मानित
ट्रॉफी जीतने वाले खिलाड़ियों को किया गया सम्मानित
गिद्दी. डीएवी पब्लिक स्कूल, गिद्दी में क्लस्टर लेवल पर आयोजित विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में पदक और ट्रॉफी जीतने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया. विद्यालय के प्राचार्य मनप्रिय चटर्जी ने बताया कि अंडर 17 बालक वर्ग में वॉलीबॉल चैपिंयन, क्रिकेट में उपविजेता, बॉक्सिंग में राजलक्ष्मी पाठक, शिक्षा पाठक ने स्वर्ण पदक, अनुष्का कुमारी ने स्वर्ण पदक, बॉक्सिंग में अफनान ने रजत पदक, आदर्श ने कांस्य पदक , अंडर 17 और अंडर 14 बालक वर्ग में फुटबॉल में उपविजेता, स्केटिंग में उमय कुमार ने स्वर्ण पदक, कराटे में गुलाम अहमद रजा, तेजस्वी कुमार ने कांस्य पदक, इशान सिंह ने रजक पदक जीता है. मौके पर प्राचार्य मनप्रिय चटर्जी ने कहा कि विद्यालय के खिलाड़ियों ने विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में शानदार प्रदर्शन किया है. यह विद्यालय के लिए खुशी की बात है. उन्होंने खिलाड़ियों को जीत की बधाई दी. मौके पर खेल प्रशिक्षक उमाशंकर प्रसाद सहित कई शिक्षक व शिक्षिकाएं उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
