गिद्दी में खरना अनुष्ठान संपन्न, 36 घंटे का निर्जला उपवास शुरू

गिद्दी में खरना अनुष्ठान संपन्न, 36 घंटे का निर्जला उपवास शुरू

By SAROJ TIWARY | October 26, 2025 9:06 PM

गिद्दी. छठ महापर्व के दूसरे दिन रविवार को गिद्दी व अरगड्डा कोयलांचल सहित ग्रामीण क्षेत्रों में श्रद्धा व आस्था के साथ खरना पूजा संपन्न हो गयी. इसके साथ ही 36 घंटे का निर्जला उपवास शुरू हो गया है. व्रतियों ने दिन भर उपवास रखकर शाम में स्थानीय नदी, तालाब, कुआं तथा जलाशयों में स्नान कर स्वच्छता के साथ गुड़, चावल व दूध से बने खीर-रोटी नैवेध अर्पित किया. इसके बाद व्रतियों ने खरना प्रसाद ग्रहण कर निर्जला व्रत की शुरुआत की. सोमवार को छठव्रती अस्ताचलगामी तथा मंगलवार को उदीयमान सूर्य को अर्घ देने के बाद यह महा पर्व संपन्न हो जायेगा. छठ घाटों पर साफ-सफाई और प्रकाश व्यवस्था को लेकर प्रशासन व स्थानीय लोगों द्वारा तैयारी पूरी कर ली गयी है. प्रखंड प्रशासन के निर्देश पर दामोदर नद के गहरे पानी वाले हिस्सों में सुरक्षा के मद्देनजर युवकों ने निशान लगाया है, ताकि श्रद्धालु सुरक्षित रूप से अर्घ दे सके. कनकी गांव में कई युवकों ने जेसीबी मशीन से घठ घाट की साफ-सफाई करायी. रैलीगढ़ा प्रेमनगर में पश्चिम बंगाल के चंदन नगर की तर्ज पर आकर्षक लाइटिंग की व्यवस्था की गयी है. यहां पर सूर्य भगवान सहित कई प्रतिमाएं नदी तट पर स्थापित की गयी है. उधर, क्षेत्र के सभी छठ घाट श्रद्धालुओं के लिए सज-धज कर तैयार हैं. छठ बाजारों में पूजा सामग्री व फलों की कई दुकानें लगी हुई हैं. खरीदारी के लिए श्रद्धालुओं की अच्छी खासी भीड़ देखी गयी. कई चक्की दुकान में प्रसाद के लिए गेहूं व चावल की पिसाई कराने के लिए लोगों की भीड़ लगी रही. छठ पर्व को लेकर पूरे गिद्दी व अरगड्डा कोयलांचल तथा ग्रामीण क्षेत्रों में भक्तिमय वातावरण बना हुआ है. इस इलाके में दूध की ब्रिकी लगभग 10 क्विटंल से अधिक हुई है. डेयरी दूध लेने के लिए सुबह में गिद्दी चौक में लोगों की भीड़ देखी गयी. गिद्दी, रैलीगढ़ा, सिरका, अरगड्डा सहित कई जगहों पर तोरणद्वार बनाये गये हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है