क्रशर में हाई वोल्टेज तार से सटा हाइवा, चालक घायल
क्रशर में हाई वोल्टेज तार से सटा हाइवा, चालक घायल
गोला. गोला थाना क्षेत्र के जांगी-महलीडीह के पास भारतमाला परियोजना के तहत सड़क निर्माण कार्य में लगे हाइवा वाहन का डाला ऊपर उठाने के दौरान हाई वोल्टेज तार से सट गया. इससे चालक चरगी (पेटरवार) निवासी जगेश्वर महतो करंट की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया. कर्मियों की मदद से घायल चालक को रामगढ़ सदर अस्पताल पहुंचाया गया. गंभीर स्थिति को देखते हुए रांची रेफर कर दिया गया. जानकारी के अनुसार, भारतमाला परियोजना के तहत जांगी-महलीडीह के पास एक क्रशर का निर्माण किया गया है. यहां से गिट्टी लोड किया जाता है. बताया जाता है कि हाइवा (आरजे04जीसी-2963) क्रशर पर खड़ा था. इसी दौरान डाला ऊपर उठाने के दौरान 11 हजार वोल्ट के तार से संपर्क हो गया. हादसे के बाद क्रशर परिसर में दहशत और सन्नाटा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
