गिद्दी में जर्जर दामोदर पुल का कालीकरण कार्य शुरू

गिद्दी में जर्जर दामोदर पुल का कालीकरण कार्य शुरू

By SAROJ TIWARY | July 18, 2025 11:30 PM

गिद्दी. दामोदर पुल जर्जर है. इसके कारण अरगड्डा क्षेत्रीय प्रबंधन ने लाखों की लागत से पुल के उपरी सतह पर कालीकरण कराने का निर्णय लिया है. पुल पर सफाई का कार्य शुरू कर दिया गया है. हालांकि, पथ निर्माण विभाग ने सीसीएल प्रबंधन को तत्काल मरम्मत कार्य कराने के लिए डीपीआर व तकनीकी स्वीकृति कुछ दिन पहले ही भेज दी है. पुल जर्जर होने से सीसीएल प्रबंधन को कोयला ढुलाई पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है. दामोदर पुल जर्जर है. इसकी जानकारी सीसीएल प्रबंधन तथा प्रदेश सरकार को दी गयी है. सरकार के निर्देश पर पथ निर्माण विभाग ने इसे गंभीरता से लिया है. पुल के उपरी सतह पर कई गड्ढे हो गये हैं. इसके मद्देनजर अरगड्डा क्षेत्रीय प्रबंधन ने साढ़े चार लाख की लागत से कालीकरण कराने का निर्णय लिया है. पुल के दोनों छोर पर सीसीएल प्रबंधन ने सुरक्षाकर्मियों को तैनात कर दिया है. इसके कारण कोयला ढुलाई पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है. गिद्दी सी व गिद्दी परियोजना से सौंदा बी कोयले की ढुलाई होती है. पहले निर्धारित मात्रा में कोयले की ढुलाई होती थी, लेकिन फिलहाल इसमें कमी आयी है. अरगड्डा क्षेत्र के सिविल अधिकारी अंशु अग्रवाल ने कहा कि पुल पर कालीकरण का कार्य शुरू कर दिया गया है. फिलहाल सफाई का कार्य किया जा रहा है. कालीकरण का कार्य जल्द ही पूरा किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है