झामुमो के नेतृत्व में हो रहा राज्य का विकास : विनोद पांडेय
झामुमो के नेतृत्व में हो रहा राज्य का विकास : विनोद पांडेय
झामुमो केंद्रीय महासचिव विनोद पांडेय व फागू बेसरा का स्वागत. उरीमारी. झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय महासचिव विनोद पांडेय व झारखंड सरकार के दर्जा प्राप्त मंत्री फागू बेसरा का रविवार को टंडवा जाने के क्रम में उरीमारी चेकपोस्ट स्थित सिदो-कान्हू चौक के समीप कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया. झामुमो हजारीबाग जिलाध्यक्ष संजीव बेदिया के नेतृत्व में दोनों का स्वागत हुआ. नेताओं ने सिदो-कान्हू की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. स्थानीय प्रधान कार्यालय में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. बैठक में केंद्रीय महासचिव विनोद पांडेय ने कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा की सरकार ने राज्य में पिछले पांच वर्षों में लगातार विकास के कार्यों को धरातल पर उतारा है. झारखंड आंदोलन से लेकर आज तक झामुमो ने हमेशा गरीब, मजदूर, किसान व आम जनता की आवाज को बुलंद किया है. आने वाले समय में झामुमो का मुख्य लक्ष्य शिक्षित युवाओं को रोजगार से जोड़ना है. फागू बेसरा ने कहा कि झामुमो जनता की पार्टी है. इसे जनता के बीच और गहराई से ले जाना ही प्रत्येक कार्यकर्ता का कर्तव्य है. जिलाध्यक्ष संजीव बेदिया ने कहा कि राज्य सरकार जनहित में कई महत्वपूर्ण फैसले ले रही है. श्री बेदिया ने कार्यकर्ताओं से आपसी एकता बना कर रखने व विरोधियों के झूठे प्रचार से भ्रमित नहीं होने को कहा. मौके पर सोनाराम मांझी, संजय करमाली, पीयूष बेदिया, रुस्तम सोहराब, बहादुर मांझी, मोहन सोरेन, संजय वर्मा, धनंजय वर्मा, उदय अग्रवाल, हरिलाल बेदिया, जग्गू घांसी, राजेश सिंह, सत्येंद्र यादव, कृष्णा साव, शंकर साव, विनोद बेदिया, बिरसा मांझी, लालबहादुर मांझी, संजय साव, अनिल साव, लालजीत साव, उदय मेहता, शत्रुघ्न सिंह, जय प्रकाश सिंह, जावेद खान उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
