जमीन की लड़ाई में कोई समझौता नहीं करें : जयराम महतो

जमीन की लड़ाई में कोई समझौता नहीं करें : जयराम महतो

By SAROJ TIWARY | July 20, 2025 10:54 PM

केदला बस्ती फुटबॉल मैदान में रैयत विस्थापित महासभा का आयोजन केदला. झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा ने रविवार को केदला बस्ती फुटबॉल मैदान में रैयत विस्थापित महासभा का आयोजन किया. मुख्य अतिथि पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सह डुमरी विधायक जयराम महतो ने कहा कि झारखंड राज्य अलग होने के बावजूद यहां के लोगों को हक व अधिकार नहीं मिला. यहां के लोगों ने सीसीएल और टाटा कंपनी को जमीन दी है, लेकिन उन्हें उचित नौकरी और मुआवजा नहीं मिला है. यहां सीसीएल की परियोजना चल रही है, लेकिन सीसीएल में बाहर के लोग अधिकारी हैं. बाहर के लोग यहां ठेकेदारी कर रहे हैं. लोगों को अपने अधिकार के लिए गोलबंद होने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि केदला, घाटो व कुजू में परियोजना चल रही है. कोयला ढुलाई में सभी बाहरी लोगों की गाड़ियां चल रही हैं. मांडू विधानसभा प्रभारी क्षेत्र के बिहारी महतो ने कहा कि जमीन को बचा कर रखने की जरूरत है. मौके पर रवि कुमार महतो, देवेंद्र नाथ महतो, करण महतो, रंजीत कुमार महतो, मुकेश कुमार महतो, दिनेश कुमार महतो, पूजा महतो, अनिल, रूपा महतो, लीलावती महतो, सत्येंद्र महतो मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है