चितरपुर में तीन दिन से जलापूर्ति ठप, स्विच खराब होने से बढ़ी समस्या
चितरपुर में तीन दिन से जलापूर्ति ठप, स्विच खराब होने से बढ़ी समस्या
By SAROJ TIWARY |
July 23, 2025 11:53 PM
जलापूर्ति विभाग को दी गयी है सूचना, पर नहीं हुई है कोई पहल
...
चितरपुर. चितरपुर प्रखंड अंतर्गत बाजारटांड़ स्थित जलमीनार का स्विच खराब होने के कारण पिछले तीन दिन से क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति ठप है. इससे चितरपुर सहित आस-पास के कई गांवों और मोहल्लों के लोगों को काफी परेशानी हो रही है. स्थानीय लोगों के अनुसार, जलमीनार से प्रतिदिन हजारों घरों में पानी की आपूर्ति की जाती है. बीते तीन दिनों से नल से एक बूंद भी पानी नहीं आ रहा. सुबह-शाम पानी की तलाश में लोग इधर-उधर भटक रहे हैं. महिलाओं और बुजुर्गों को पानी के लिए लंबी दूरी तय करनी पड़ रही है. ग्रामीणों ने बताया कि स्विच खराब होने की सूचना जलापूर्ति विभाग को पहले ही दी गयी है, लेकिन अभी तक कोई मरम्मत कार्य शुरू नहीं हुआ है. ग्रामीणों ने कहा कि जलमीनार के रख-रखाव की जिम्मेदारी जिस विभाग पर है, वह पूरी तरह से लापरवाह है. यदि समय पर मरम्मत नहीं की गयी, तो जल संकट और गहराते जायेगा. लोगों ने विभागीय अधिकारियों से जल्द स्विच की मरम्मत कर पेयजल आपूर्ति बहाल करने की मांग की है. उधर, कार्यरत विभाग के कर्मियों के अनुसार स्विच का मरम्मत कार्य जारी है. संभवतः गुरुवार से पेयजलापूर्ति शुरू हो सकती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है