रामगढ़ कैंट प्रधान डाकघर में नये सॉफ्टवेयर आइटी 2.0 की सेवा शुरू

रामगढ़ कैंट प्रधान डाकघर में नये सॉफ्टवेयर आइटी 2.0 की सेवा शुरू

By SAROJ TIWARY | July 24, 2025 12:09 AM

…..सेवा शुरू होने पर स्पीड पोस्ट के लिए लोगों की उमड़ी भीड़.

रामगढ़. रामगढ़ कैंट प्रधान डाकघर के सभी काउंटरों पर बुधवार से पहले की तरह काम शुरू हो गया. नये सॉफ्टवेयर आइटी 2.0 में काम शुरू हो गया है. सेवा शुरू होने पर बुधवार को स्पीड पोस्ट के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. नये सॉफ्टवेयर को लेकर हजारीबाग के डाक अधीक्षक आशुतोष सिन्हा ने कहा कि हजारीबाग मंडल से नये सॉफ्टवेयर आइटी 2.0 की सेवा शुरू की गयी है. धीरे-धीरे मंडल के सभी डाकघरों से यह सेवा शुरू होगी. आइटी 2.0 भारतीय डाक विभाग की यह विशेष पहल है. यह पहल क्लाउड कंप्यूटिंग और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जैसी उन्नत तकनीकों का उपयोग कर डाकघरों के काम को बदलने पर केंद्रित है. एक केंद्रीय डेटा सेंटर की स्थापना से सभी डाकघरों के लिए एक सामान डेटा बेस प्रदान करेगा. इसमें ऑनलाइन व मोबाइल एप्लिकेशन के माध्यम से बुकिंग व सेवाओं का आसान उपयोग होगा. क्यूआर कोड पेमेंट सुविधा में डिजिटल लेनदेन को सरल व तेज बनाया गया है. सहायक डाक अधीक्षक नवीन कुमार अग्रवाल ने कहा कि रामगढ़ के प्रधान डाकघर से बुधवार को इसकी सेवा शुरू हो गयी है. रामगढ़ अंचल के अन्य डाकघरों में भी इसकी सेवा जल्द शुरू होगी. आइटी 2.0 के माध्यम से डाक सेवाओं की गुणवत्ता और पारदर्शिता में उल्लेखनीय सुधार होगा. यह डाक विभाग के साथ ग्राहकों के लिए लाभकारी होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है