..बिजली की समस्या का समाधान नहीं हुआ तो होगा आंदोलन

नगर कांग्रेस कमेटी रामगढ़ ने विद्युत आपूर्ति अंचल के अधीक्षण अभियंता को पत्र लिखते हुए कुजू विद्युत प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता नवलेश कुमार के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

By VIKASH NATH | April 15, 2025 10:31 PM

फोटो फाइल 15आर-12- ज्ञापन सौंपते कांग्रेसी रामगढ़. नगर कांग्रेस कमेटी रामगढ़ ने विद्युत आपूर्ति अंचल के अधीक्षण अभियंता को पत्र लिखते हुए कुजू विद्युत प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता नवलेश कुमार के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. पत्र में कहा गया है कि विधायक ममता देवी द्वारा ग्राम जमीरा वार्ड नंबर सात में 100 केवी का अतिरिक्त ट्रांसफार्मर लगाने व पोचरा में हाई टेंशन लाइन को घनी आबादी से हटाकर सड़क किनारे शिफ्ट करने की अनुशंसा के बावजूद कार्य अभी तक शुरू नहीं हुआ है. साथ ही नगर कांग्रेस कमेटी द्वारा 20 जनवरी को रामगढ़ शहर की अन्य विद्युत समस्याओं को लेकर दिये गये ज्ञापन पर भी अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गयी है. जिससे जनता में भारी नाराजगी है. वार्ड सात के ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि कार्यपालक अभियंता नवलेश कुमार समस्याओं को लेकर मिलने पर अपमानजनक भाषा का प्रयोग करते हैं. जो न केवल जनप्रतिनिधि के सम्मान के विरुद्ध है बल्कि प्रशासनिक गरिमा का भी उल्लंघन है. कांग्रेस कमेटी ने 15 दिनों के भीतर सभी लंबित कार्यों को पूरा करने व अभियंता के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई की मांग की है, ऐसा न होने पर कांग्रेस कमेटी आंदोलन, घेराव व तालाबंदी जैसे लोकतांत्रिक तरीके से विरोध करेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version