हाइवा ओनर एसोसिएशन की बैठक में कई निर्णय
हाइवा ओनर एसोसिएशन की बैठक में कई निर्णय
कुजू. नयामोड़-गिद्दी हीरक मार्ग स्थित हरिओम पेट्रोल पंप के पास झारखंड हाइवा ओनर एसोसिएशन की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता हरेंद्र प्रसाद ने की. बैठक में महंगाई को ध्यान में रखते हुए विभिन्न महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की गयी. तोपा से बसंतपुर मार्ग में डीजल दर को ध्यान में रखते हुए 40 % डीजल और 60 रुपये प्रति ट्रिप असिस्टेंट खर्च तय हुए. ट्रांसपोर्टरों से इस दर को स्वीकृति करने को कहा गया. संगठन ने टेंडर होल्डरों से इस प्रस्ताव पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करने को कहा है. बैठक में सभी कोलियरियों में मैनेजमेंट और ठेकेदार के स्तर पर भाड़ा एवं टेंडर प्रक्रिया को लेकर संगठित प्रयास करने का निर्णय लिया गया. संचालन संदीप महतो ने किया. बैठक में रोहित कुमार, अरुण प्रजापति, लोचन महतो, कंचन महतो, कार्तिक मंडल, बसंत प्रजापति, शंकर प्रसाद, शकील अंसारी, नागेश्वर महतो, लाल मोहम्मद, पिंटू अमरोज, सुरेंद्र महतो, दिनेश्वर महतो, दिनेश महतो, विनोद मेहता, विनोद महतो, सद्दाम अंसारी, सतीश प्रसाद, सुरेश सिंह उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
