भजन के साथ वैदिक हवन यज्ञ का आयोजन
भजन के साथ वैदिक हवन यज्ञ का आयोजन
भदानीनगर. शास्त्री चौक, भुरकुंडा में बुधवार को विश्व शांति वैदिक हवन यज्ञ का आयोजन हुआ. इस अवसर पर रांची से पधारे धर्मराज सागर ने यज्ञ संपन्न कराया. इसमें मुख्य यजमान संजीव कुमार शाह व उनकी पत्नी दमयंती देवी ने भाग लिया. श्री सागर ने कहा कि यज्ञ से प्रदूषित पर्यावरण शुद्ध होता है. प्रदूषित पर्यावरण का जलवायु पर बुरा असर पड़ता है. इससे पूर्व, किरण तिवारी, सखीचंद साव, एनएम सिंह, रामेश्वर राम ने भजन प्रस्तुत किया. गोष्ठी का भी आयोजन हुआ. श्री सागर ने कहा कि दान देने से धन नहीं घटता है. यज्ञ के बाद भंडारे का आयोजन हुआ. संचालन उमाशंकर कुशवाहा ने किया. मौके पर डॉ शिवबचन प्रसाद, बबन मिश्रा, देवकुमार सिंह, मनोज सिंह, दीपनारायण सिंह, शिवकुमार शर्मा, कलावती देवी, रामपुकार शर्मा, मुन्ना प्रजापति, हृदयनारायण दांगी, सुनीता गोप, रितु साहू, सविता देवी, उषा देवी, अंजलि देवी, आकांक्षा उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
