विभिन्न बेल्ट के लिए कराटेकारों का हुआ ग्रेडेशन टेस्ट
शोतोकान कराटे डू फेडरेशन ऑफ भुरकुंडा डोजो के द्वारा एकदिवसीय कराटे प्रशिक्षण सह बेल्ट ग्रेडेशन टेस्ट का आयोजन श्री अग्रेसन स्कूल भुरकुंडा में किया गया.
3बीएचयू0001-हैंसी मानस सिन्हा के साथ कराटेकार. भुरकुंडा. शोतोकान कराटे डू फेडरेशन ऑफ भुरकुंडा डोजो के द्वारा एकदिवसीय कराटे प्रशिक्षण सह बेल्ट ग्रेडेशन टेस्ट का आयोजन श्री अग्रेसन स्कूल भुरकुंडा में किया गया. इसमें 100 से अधिक कराटेकार शामिल हुए. शिविर के पहले चरण में ट्रेनिंग दी गयी. दूसरे चरण में कराटेकारों का ग्रेडेशन टेस्ट लिया गया. ग्रेडेशन टेस्ट फेडरेशन के मुख्य प्रशिक्षक सह मुख्य टेक्निकल डायरेक्टर हैैंसी मानस सिन्हा व किओसी नरेंद्र सिन्हा ने लिया. ब्राउन बेल्ट में प्रिंसेस जानवी, आर्यन कुमार गंझू, श्रेयश कुमार पाठक, सक्षम अंशुल, तान्या श्रीवास्तव, प्रतीक पाठक, माही कुमारी, मनन राज, हर्षवीर सिंह, समरवीर सिंह, सुरभि सिंह, ऑरेंज बेल्ट में सोनम कुमारी, शिवन्या कुमारी, संस्कार, अनीश कुमार, सुनैना कुमारी, सिद्दीकी कुमार साहू, ओम प्रजापति, युवराज उरांव, साकेत कुमार साहू, अमरेश प्रजापति, दीपांशु, विपुल कुमार, मिथिलेश कुमार, प्रहलाद प्रसाद, सन्नी उरांव, पूजा कुमारी, प्रीति कुमारी, आर्यन राज, श्वेता कुमारी, महालक्ष्मी कुमारी, विश्वनाथ कुमार, प्रियंका कुमारी, रिंकी कुमारी, प्रतिमा कुमारी, ग्रीन बेल्ट में साक्षी कुमारी, जीविका कुमारी, आदर्श कुमार, सौरभ कुमार, देवराज कुमार, अनमोल राज, शिवम जायसवाल, रिया कुमारी, ताजिया खातून, प्रीतम कुमार, जयप्रकाश महतो, ऋतिक प्रकाश, ब्लू बेल्ट में श्रेया श्रीवास्तव, शिवांशी, पर्पल बेल्ट में हिमांशु कुमार, प्रियांशु कुमार, हिमांशु कुमार शर्मा, किंजल किस्कू सफल घोषित हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
