फूड सेफ्टी ट्रेनिंग सबके लिए अनिवार्य है : दीपश्री

फूड सेफ्टी ट्रेनिंग सबके लिए अनिवार्य है : दीपश्री

By SAROJ TIWARY | July 22, 2025 10:53 PM

प्रतिष्ठानों के दुकानदारों को खाद्य सुरक्षा नियमों की दी जानकारी

रामगढ़. ज्ञानसिटी एजुकेशनल ट्रस्ट के तत्वावधान में मंगलवार को रामगढ़ स्थित होटल सैनी में फूड सेफ्टी को लेकर प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी दीपश्री श्रीवास्तव व एसीएमओ कार्यालय के प्रधान लिपिक रामनाथ ने प्रतिष्ठानों के दुकानदारों को खाद्य सुरक्षा नियमों की जानकारी दी. साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने को कहा. मुख्य अतिथि दीपश्री श्रीवास्तव ने कहा कि फूड सेफ्टी की ट्रेनिंग सबके लिए अनिवार्य है. उन्होंने विभिन्न प्रतिष्ठानों के दुकानदारों को खाद्य सामग्रियों की खरीद-बिक्री के समय साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने काे कहा. एफ एसएसएआइ के ट्रेनर राकेश सिंह ने खाद्य सुरक्षा नियमों की जानकारी विदी. बताया कि हर हाल में इसका शत-प्रतिशत पालन करना जरूरी है. ज्ञानसिटी एजुकेशनल ट्रस्ट के प्रोजेक्ट हेड रवि कुमार ने कहा कि सबों को अपने-अपने प्रतिष्ठानों को साफ-सुथरा रखना है. ट्रेनर राकेश सिंह ने कहा कि शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन के लिए टीकाकरण करायें. मौके पर पवन कुमार सिंह, संजय विश्वकर्मा, नितेश मिश्रा, पूजा कुमारी, विवेक कुमार मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है