अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को मारा धक्का, एक की मौत, जाम

अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को मारा धक्का, एक की मौत, जाम

By SAROJ TIWARY | January 14, 2026 11:28 PM

रामगढ़. चितरपुर नया मोड़ के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी. मृतक की पहचान छतरमांडू असनाटोला निवासी मृतक अजय मुंडा (34 वर्ष) व घायल नारायण मुंडा उर्फ टोमा मुंडा (40 वर्ष) के रूप में हुई है. दोनों अपनी बाइक (जेएच24बी-3849) से रामगढ़ से गोला की ओर जा रहे थे. घटना के बाद पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया. बाद में शव को लेकर परिजन व ग्रामीणों ने एनएच-23 व्यवहार न्यायालय के समीप सड़क को दो घंटे तक जाम कर दिया. प्रशासन ने मृतक के परिजन को तत्काल 10 हजार राशि व सरकारी प्रावधान देने के आश्वासन के बाद जाम हटाया गया. थाना प्रभारी रजरप्पा कृष्णा कुमार ने मृतक व घायल परिवार को 50-50 किलो चावल मुहैया कराया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है