होम्योपैथी के जनक डॉ सैमुअल हैनिमैन का 270वां जन्मदिवस मना
विश्व होम्योपैथ दिवस पर गुरुवार को एजेड कॉम्पलेक्स नया नगर बरकाकाना स्थित होम्यो क्लीनिक में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया.
फोटो फाइल 10आर-17: होम्यो क्लीनिक नया नगर में होम्योपैथिक के जनक को श्रद्धांजलि देते डॉक्टर व अन्य. बरकाकाना. विश्व होम्योपैथ दिवस पर गुरुवार को एजेड कॉम्पलेक्स नया नगर बरकाकाना स्थित होम्यो क्लीनिक में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. जिसमें होम्योपैथ के जनक डॉ सैमुअल हैनिमैन का 270वां जन्मदिवस श्रद्धांजलि देकर मनायी गयी. इस अवसर पर डॉ अफजल इब्राहिम ने बताया कि विश्व होम्योपैथ दिवस पर होम्योपैथ के संस्थापक डॉ सैमुअल हैनिमैन को श्रद्धांजलि अर्पित करने के व इस प्रभावी उपचार प्रणाली की खोज के प्रति उनका आभार व्यक्त करने का एक महत्वपूर्ण अवसर है. होम्योपैथ, जो लगभग दो शताब्दी से अधिक समय से मानवता को लाभान्वित कर रहा है. यह ना केवल एक सुरक्षित व प्रभावी उपचार प्रणाली है. जो कई बीमारियों के लिए एक वैकल्पिक चिकित्सा पद्धति के रूप में जाना जाता है. डब्ल्यूएचओ होम्योपैथ को पारंपरिक व पूरक औषधि के सबसे अधिक इस्तेमाल किए जाने वाली पद्धतियों में से एक पद्धति के रूप में मानता है. मौके पर डॉ शब्बीर, अकरम रजा, एजाज अहमद, आजाद अंसारी, अख्तर हुसैन, मो अब्दुल, प्रकाश कुमार, हसनैन अंसारी, मो फरहान, किरण कुमारी, सरिता, जरीना खातून आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
