::::::रजरप्पा में पटना के श्रद्धालु को डूबने से बचाया

::::::रजरप्पा में पटना के श्रद्धालु को डूबने से बचाया

By SAROJ TIWARY | July 11, 2025 12:08 AM

10 चितरपुर. जी. इसी बच्चे को नदी में बहने से बताया गया. प्रतिनिधि, रजरप्पा (रामगढ़) भारी बारिश के बीच गुरुवार को एक बार फिर छिलका पुल के समीप स्थानीय लोगों ने एक श्रद्धालु को डूबने से बचा लिया. वह पटना (बिहार) का रहनेवाला बताया जाता है. लगातर बारिश से रजरप्पा मंदिर स्थित भैरवी नदी का जलस्तर बढ़ गया है और बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गयी है. अब पानी रजरप्पा मंदिर न्याय समिति कार्यालय तक पहुंच गया है. वहीं, परिसर की दर्जनों दुकानें जलमग्न हो गयी हैं. इससे दुकानदारों को आर्थिक क्षति भी हुई है. हालांकि, अधिकतर दुकानदार बाढ़ आने से पहले अपनी-अपनी दुकानों से सामान हटा लिये थे. लगातार बारिश होने से रजरप्पा कोयलांचल क्षेत्र में विकट स्थिति उत्पन्न हो गयी है. लोग घरों से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं. लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. पूरे क्षेत्र में व्यापार भी प्रभावित हुआ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है