मारवाड़ी महिला समिति ने किया दीपावली मेला का आयोजन
मारवाड़ी महिला समिति ने किया दीपावली मेला का आयोजन
By SAROJ TIWARY |
October 12, 2025 10:40 PM
...
रामगढ़. मारवाड़ी महिला समिति रामगढ़ शाखा के तत्वावधान में रविवार को स्थानीय जैन भवन के सभागार में दीपावली मेला का आयोजन किया. मेला का उद्घाटन कस्तूरबा महिला महाविद्यालय की प्राचार्या रूमा सिंह ने किया. मौके पर रूमा सिंह ने मारवाड़ी महिला समिति द्वारा किये जाने वाले जन कल्याणकारी कार्यों की सराहना की. उन्होंने कहा कि मारवाड़ी महिला समिति जरूरतमंदों की सहायता व महिला सशक्तीकरण के लिए सदैव प्रयासरत रहती है. समिति की अध्यक्ष निशा जैन ने बताया कि समिति प्रत्येक वर्ष दीपावली के अवसर पर मेले का आयोजन करती है. मेला में लक्की ड्रॉ शहर के समाजसेवी गोविंद लाल अग्रवाल ने किया. धन्यवाद ज्ञापन समिति की सचिव रिद्धि जैन ने किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में अरुणा जैन, मीनू मोदी, सिंपल बरेलिया, प्रिया अग्रवाल, पुष्पा अग्रवाल, नेहा मित्तल, निर्मला अग्रवाल, सरिता अग्रवाल, मंजू अग्रवाल मौजूद थीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है