गायत्री शक्ति पीठ में दीप यज्ञ का आयोजन

:::::गायत्री शक्ति पीठ में दीप यज्ञ का आयोजन

By SAROJ TIWARY | September 30, 2025 11:06 PM

घाटोटांड़. नवरात्रि की सप्तमी पर सोमवार की शाम गायत्री शक्ति पीठ में दीप यज्ञ का आयोजन किया गया. इसका शुभारंभ मुख्य अतिथि टाटा स्टील वेस्ट बोकारो डिविजन के चीफ सीबी बीवी सुधीर कुमार ने किया. दीप यज्ञ के दौरान सैकड़ों दीपों से पूरा मंदिर प्रांगण जगमगा उठा. इसके बाद आरती की गयी. मौके पर सपन कुमार सेन, रामदयाल यादव, राहुल कुमार, दीपक कुमार, ललन सिंह, अरुण प्रसाद, डीगेंद्र महतो, राजू प्रसाद, बालेश्वर रविदास, हेमराज, गंगा प्रसाद, सुजाता देवी, सुनीता देवी, इंदु देवी मौजूद थे. अनुष्ठान का संचालन पुजारी शांतनु तिवारी ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है