योग महोत्सव आयोजित करने का लिया गया निर्णय
चितरपुर प्रखंड के रजरप्पा स्थित पीएम श्री उत्क्रमित उच्च विद्यालय परिसर में रविवार को पतंजलि योग समिति, चितरपुर प्रखंड की बैठक हुई.
चितरपुर. चितरपुर प्रखंड के रजरप्पा स्थित पीएम श्री उत्क्रमित उच्च विद्यालय परिसर में रविवार को पतंजलि योग समिति, चितरपुर प्रखंड की बैठक हुई. बैठक में राज्य प्रभारी अमित कुमार, भारत स्वाभिमान जिला संयोजक प्रमोद लाल, पतंजलि योग समिति जिला प्रभारी बासुदेव कुमार तथा संगठन मंत्री राम किशोर प्रसाद शामिल थे. बैठक में सर्वसम्मति से 29 मार्च को रजरप्पा स्टेडियम में आयोजित होने वाले योग महोत्सव सह कार्यकर्ता महा सम्मेलन को भव्य एवं सफल बनाने का निर्णय लिया गया. राज्य प्रभारी श्री कुमार ने कहा कि योग कराना सच्ची सेवा है और योग के नियमित अभ्यास से व्यक्ति निरोग और स्वस्थ रह सकता है. पतंजलि योग समिति के जिला प्रभारी बासुदेव कुमार ने योग महोत्सव को घर-घर तक पहुंचाने के लिए सामूहिक रूप से दान कूपन कटवाने की अपील की. भारत स्वाभिमान जिला संयोजक प्रमोद लाल ने कार्यकर्ताओं से महा सम्मेलन में बढ़-चढ़कर भाग लेने का आह्वान किया. संगठन मंत्री राम किशोर प्रसाद ने सनातन धर्म, योग एवं जीवन मूल्यों पर विस्तार से जानकारी दी. अध्यक्षता प्रखंड प्रभारी प्रमोद कुमार पासवान ने की. मौके पर सुरेंद्र प्रसाद, राज किशोर प्रसाद, महेंद्र प्रसाद, अरुण कुमार दांगी, झलकू महतो, सत्यम कुमार, सुनीता कुमारी, एकता दांगी, संगीता महतो, सोनी देवी, विमला देवी सहित कई लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
