गौरवशाली इतिहास का प्रतीक है डायर जतरा मेला

गौरवशाली इतिहास का प्रतीक है डायर जतरा मेला

By SAROJ TIWARY | October 25, 2025 10:45 PM

::::पतरातू प्रखंड के हरिहरपुर पंचायत में सोहराय डायर जतरा मेला का भुरकुंडा. पतरातू प्रखंड के हरिहरपुर पंचायत में सोहराय डायर जतरा मेला का आयोजन हुआ. मेला का उद्घाटन अतिथियों ने किया. अतिथियों ने कहा कि सोहराय जतरा मेला आदिवासी समाज के गौरवशाली इतिहास को दर्शाता है. इस मेला के माध्यम से आदिवासी समाज पशुओं व प्रकृति के प्रति प्रेम-आभार प्रकट करता है. जतरा मेला आदिवासी जीवन शैली, रीति-रिवाज व परंपराओं का प्रतीक है. मेला के आयोजन से लोगों को एक-दूसरे से मिलने का भी मौका मिलता है. इससे उनकी आपसी एकता और मजबूत होती है. हमें इस विरासत को आगे भी बनाये रखना है. मेला में नागपुरी कलाकारों ने गीत-नृत्य प्रस्तुत कर लोगों का मनोरंजन किया. मेला में हरिहरपुर, बीचा, गेगदा, बरघुटूवा, जराद, लबगा, सालगो, सुथरपुर, सांकी आदि गांव से सैकड़ों लोग जुटे थे. मौके पर जिला परिषद सदस्य राजाराम प्रजापति, मुखिया गीता देवी, सीताराम मुंडा, मुकेश कुमार, सुरेश कुमार मुख्य रूप से उपस्थित थे. मेला को सफल बनाने में समिति के अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार महतो, प्रेम कुमार महतो, भीनु कुमार महतो, पिंकी देवी, बीगन देवी, ज्योति देवी, सुरेश महतो, भरत महतो, वासुदेव महतो, आरती देवी, पन्नु कुमार महतो, राम नरेश महतो, कलदेव नाथ महतो, सुखदेव महतो, परमेश्वर महतो का योगदान रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है