डांडिया हमारे धर्म से जुड़ा हुआ है : एसपी

डांडिया हमारे धर्म से जुड़ा हुआ है : एसपी

By SAROJ TIWARY | September 28, 2025 11:29 PM

रामगढ़. अभयदीप डांस अकादमी ने कैथा में डांडिया नाइट का आयोजन किया. मुख्य अतिथि एसपी अजय कुमार, विशिष्ट अतिथि समाजसेवी अमित कुमार सिन्हा, थाना प्रभारी नवीन प्रकाश पांडेय, उमेश कुमार, नरेश कुमार, शिवा फिटनेस के निर्माता सौरभ कुमार थे. अतिथियों ने डांडिया नाइड का उद्घाटन किया. मुख्य अतिथि एसपी ने कहा कि डांडिया हमारे धर्म से जुड़ा हुआ है. यह केवल मनोरंजन के लिए नहीं है, बल्कि यह देश की नारी शक्ति का भी परिचायक है. महिलाएं किसी से भी कम नहीं हैं. मनोरंजन के साथ सभी युवा अपने कैरियर पर भी फोकस करें. माता दुर्गा के नौ रूप शैलपुत्री, ब्रह्मचारिणी , चंद्रघंटा, कूष्मांडा, स्कंदमाता, कात्यायनी, कालरात्रि, महागौरी और सिद्धिदात्री का स्वरूप धारण कर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया. मौके पर अभयदीप सिन्हा, दुबराज बेदिया, अविनाश भोक्ता, करण, विशाल, विकास, प्रभात, सम्राट, ओम, राज, आदर्श, शंकर, नीतीश, सौरभ उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है