साइबर सुरक्षा व पर्यावरण संरक्षण की दी जानकारी

साइबर सुरक्षा व पर्यावरण संरक्षण की दी जानकारी

By SAROJ TIWARY | September 26, 2025 10:53 PM

रामगढ़. झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक रामगढ़ कैंट शाखा की ओर से कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, रामगढ़ में वित्तीय साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन बैंक के महाप्रबंधक राजकुमार गुप्ता ने किया. शिविर में छात्राओं को वित्तीय साक्षरता, डिजिटल बैंकिंग, साइबर सुरक्षा व पर्यावरण संरक्षण की जानकारी दी गयी. राजकुमार गुप्ता ने पर्यावरणविद उपेंद्र पांडेय द्वारा संचालित प्लास्टिक दान अभियान का समर्थन करते हुए छात्राओं को कपड़े का झोला इस्तेमाल करने की प्रेरणा दी. इस अवसर पर बच्चों द्वारा बनाये गये सर्वश्रेष्ठ झोलों का चयन कर उन्हें सम्मानित भी किया गया. बैंक की ओर से छात्राओं को पानी का बोतल, कॉपी, पेन व पेंसिल का वितरण किया गया. बच्चों ने पॉलिथीन का उपयोग नहीं करने व पर्यावरण को स्वच्छ रखने की शपथ ली. प्राचार्या अल्पना कुमारी ने प्लास्टिक के उपयोग को बंद करने की बात कही. शिविर में अनमोल बागे, विकास कुमार रंजन, अरुण कुमार व प्रदीप कुमार उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है