..कोयला देने की मांग को लेकर भाकपा ने जीएम कार्यालय के समक्ष धरना दिया

लोकल सेल के लिए इ-ऑक्शन से कोयले का ऑफर देने की मांग को लेकर भाकपा माले, बीसीकेयू व सीएमडब्ल्यूयू के बैनर तले सोमवार को अरगड्डा महाप्रबंधक कार्यालय के समक्ष एकदिवसीय धरना दिया गया.

By VIKASH NATH | April 21, 2025 7:36 PM

चक्का जाम आंदोलन की चेतावनी दी फोटो 21गिद्दी2-धरना स्थल पर प्रबंधन को मांग पत्र सौंपते माले के लोग गिद्दी. लोकल सेल के लिए इ-ऑक्शन से कोयले का ऑफर देने की मांग को लेकर भाकपा माले, बीसीकेयू व सीएमडब्ल्यूयू के बैनर तले सोमवार को अरगड्डा महाप्रबंधक कार्यालय के समक्ष एकदिवसीय धरना दिया गया. इसकी अध्यक्षता सुंदरलाल बेदिया ने की. घरना स्थल पर आयोजित सभा को भाकपा माले के केंद्रीय कमेटी सदस्य आरडी मांझी, प्रदेश कमेटी सदस्य राजेंद्र गोप, जिला सचिव पच्चू राणा, बीसीकेयू के धनेश्वर तुरी, सीएमडब्ल्यूयू के बिजेंद्र प्रसाद, शहीद अंसारी, अशोक गुप्ता, अमृत राणा, गोविंद राम, कौलेश्वर रजवार, दशरथ करमाली, अनिता देवी, जगदीश महतो, अजीत प्रजापति, कैलाश महतो, सुरेश बेदिया, बहादूर बेदिया ने अपनी-अपनी बातें रखी. वक्ताओं ने कहा कि इ-ऑक्शन से कोयले का ऑफर नहीं भेजा गया है. जिसके कारण रैलीगढ़ा, गिद्दी व सिरका परियोजना में लोकल सेल प्रभावित है. सेल से जुड़े हजारों मजदूरों के सामने रोजी रोटी की समस्या उत्पन्न हो गयी है. अरगड्डा क्षेत्र की तीनों परियोजनाओं में लोकल सेल प्रभावित है, जबकि पावर प्लांट के लिए कोयले का उठाव किया जा रहा है. इससे लोकल सेल के मजदूरों, विस्थापित, प्रभावित व बेरोजगारों में प्रबंधन के प्रति नाराजगी है. वक्ताओं ने प्रबंधन से सीटीओ मंगा कर गिद्दी वाशरी परियोजना की सलरी व रिजेक्ट कोयले का उठाव कराने की मांग की है. वक्ताओं ने प्रबंधन को चेतावनी दी है कि हमारी मांगों पर सकारात्मक विचार नहीं होगा, तो 25 अप्रैल के बाद इसके विरोध में परियोजनाओं में बेमियादी चक्का जाम आंदोलन किया जायेगा. जिसकी जिम्मेवारी प्रबंधन की होगी. सभा के पश्चात जीएम के अनुपस्थिति में एसओपी को मांग पत्र सौंपा गया. धरना स्थल पर शिवदयाल बेदिया, प्रभु गोप, रामकिशुन, गोपाल, मनीष यादव, रामदेव राम, हरि प्रसाद, सुखराम, अमर, अशोक उरांव, शिवनारायण, इस्लाम, जैनुल अंसारी, महेश बेदिया, मनीष किस्कू, हरखू, रस्का, देवनारायण गोप, हकीम अंसारी, आजाद अंसारी, वंशी बेदिया, हरमन खलखो, दिनेश बेदिया, दिलीप रजवार, महादेव बेदिया, मंझला मांझी, उमेश बेदिया, धनंजय सिंह, मदन राम, वृजलाल, सुरेश तिवारी सहित कई लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है