लोकल सेल के मजदूरों की सभा में कमेटी पर जतायी नाराजगी

लोकल सेल के मजदूरों की सभा में कमेटी पर जतायी नाराजगी

By SAROJ TIWARY | July 11, 2025 11:49 PM

गिद्दी. लोकल सेल के मजदूरों की सभा शुक्रवार को गिद्दी सी में हुई. इसकी अध्यक्षता नंदकुमार महतो ने की. सभा में रोड सेल संचालन समिति का निबंधन झारखंड सरकार से कराने का निर्णय लिया गया. सभा में रोड सेल कमेटी पर नाराजगी व्यक्त की गयी. कहा गया कि कमेटी मौजूदा संचालन समिति के खिलाफ कोई भी कार्य करेगी, तो ठोस कदम उठाया जायेगा. सभा में महेश ठाकुर, राजकुमार लाल, दिलीप सोरेन, सुरेश हांसदा, बबिल राइन, महावीर महतो, मोजिम अंसारी, जैनुल अंसारी ने अपनी-अपनी बातें रखीं. संचालन सैफुल हक ने किया. सभा में विशाल सोरेन, तालो मांझी, गोपाल राम, काजीम अंसारी, अब्दुल जब्बार राइन, जगदीश नायक, खेमनाथ महतो, दिनेश्वर महतो, रैना मांझी, जयनंदन ठाकुर, संतोष महतो, विनोद महतो, गंगा महतो, मो सेराज, मो मुबारक, लालो देवी, शीला देवी, रेखा उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है