डीआरएम ने किया कोल साइडिंग का निरीक्षण

डीआरएम ने किया कोल साइडिंग का निरीक्षण

By SAROJ TIWARY | September 26, 2025 10:43 PM

बरकाकाना. पूर्व मध्य रेलवे धनबाद रेल मंडल डीआरएम अखिलेश मिश्र ने शुक्रवार को बरकाकाना स्थित कोल साइडिंग का निरीक्षण किया. बरकाकाना स्टेशन पहुंचने के बाद डीआरएम अधिकारियों के दल के साथ ओएसबी कोल साइडिंग बरकाकाना पहुंचे. यहां साइडिंग क्षेत्र का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया. बरकाकाना अवॉइडिंग का निरीक्षण किया. इसके बाद अधिकारियों के दल के साथ बरकाकाना-मेसरा रेलखंड का विंडो निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में सांकी स्टेशन, टनल संख्या तीन तथा बीपीटीएस आरओबी की जांच की. मेसरा स्टेशन में डीआरएम ने पैनल रूम व यात्री सुविधाओं की जांच कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है