कोल इंडिया की नयी नीति का व्यापारियों ने किया विरोध

कोल इंडिया की नयी नीति का व्यापारियों ने किया विरोध

By SAROJ TIWARY | October 10, 2025 10:22 PM

कुजू. कुजू ट्रांसपोर्ट नगर के कोयला व्यापारियों ने कोल इंडिया द्वारा लागू की गयी नयी सेंपलिंग नीति और बैंक गारंटी नीति के खिलाफ विरोध -प्रदर्शन किया. कोयला व्यापारियों ने बताया कि इस नयी नीति के तहत उन्हें काफी नुकसान उठाना पड़ेगा. प्रबंधक को बिडिंग से पहले सेंपलिंग कर लेनी चाहिए. बिडिंग होने से पहले यह नियम लागू करना चाहिए था. अब सीसीएल व बीसीसीएल के अन्य क्षेत्रों में भी कोयला उठाव बंद कर दिया गया है. व्यापारियों ने कहा कि 11 तारीख को होने वाली बैठक में यह निर्णय वापस नहीं लिया गया, तो इससे भी बड़ा विरोध -प्रदर्शन करेंगे. विरोध -प्रदर्शन करने वालों में कोयला व्यापारी मनोज सिंह, विजय साहू, राजेश प्रसाद, राजेश्वर प्रसाद, सुधान सिंह, राजेश साहू, लखन प्रसाद, चंदन केसरी, रवि साहू, रितेश केसरी, बबलू प्रसाद, मनीष सिंह, सोनू गुप्ता, कैलाश महतो, सरवन सिंह, आनंद पांडेय, मिंटू केसरी, डब्लू खान, सहदेव मंडल शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है