.. शीतकालीन अवकाश में सजा ग्राम शिक्षा संगम, पढ़ाई के साथ बच्चों ने की रचनात्मक मस्ती
चितरपुर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न सरकारी विद्यालयों में शीतकालीन अवकाश के दौरान दो दिवसीय ग्राम शिक्षा संगम का आयोजन किया गया
चितरपुर. चितरपुर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न सरकारी विद्यालयों में शीतकालीन अवकाश के दौरान दो दिवसीय ग्राम शिक्षा संगम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम का उद्देश्य अवकाश के समय बच्चों को पढ़ाई से जोड़े रखना तथा गांव – मोहल्लों में शैक्षणिक वातावरण का निर्माण करना था. शिक्षकों ने विद्यालय परिसरों के साथ-साथ गांवों में जाकर बच्चों के बीच शिक्षाप्रद गतिविधियों का संचालन किया. ग्राम शिक्षा संगम के दौरान बच्चों को विभिन्न शैक्षणिक गतिविधियों में शामिल किया गया. पुस्तकें, पोस्टर, चार्ट एवं अन्य शिक्षण सामग्री के माध्यम से साक्षरता एवं गणित का अभ्यास कराया गया. इसके साथ ही लेखन अभ्यास, पठन सत्र, सरल विज्ञान प्रयोग तथा गतिविधि आधारित शिक्षण को भी कार्यक्रम में शामिल किया गया. पढ़ाई के साथ खेल-खेल में सीखने की पद्धति अपनाये जाने से बच्चों में खासा उत्साह देखने को मिला और उन्होंने पूरे मनोयोग से भागीदारी निभायी. कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य गांवों में पढ़ने की संस्कृति को बढ़ावा देना तथा शिक्षा विभाग द्वारा संचालित विभिन्न शैक्षणिक अभियानों के प्रति बच्चों और अभिभावकों को जागरूक करना रहा. इस दौरान अभिभावकों को भी कार्यक्रम से जोड़ा गया और बच्चों की शिक्षा में सक्रिय सहयोग करने के लिए प्रेरित किया गया. ग्राम शिक्षा संगम में विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाध्यापक, विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्य, सीआरपी, स्वयंसेवी संगठनों के प्रतिनिधि तथा टीआरआई प्रतिनिधियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही. सभी ने मिलकर समुदाय को शिक्षा के महत्व से अवगत कराया और बच्चों की नियमित सहभागिता सुनिश्चित करने पर बल दिया. पूरा कार्यक्रम शिक्षा विभाग के प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी मो. इंशा अल्लाह की देखरेख में संपन्न हुआ. उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम के माध्यम से गांवों में शैक्षणिक माहौल तैयार किया गया. बच्चों को नाम कार्ड के माध्यम से परिचय, एफएलएन क्या है और क्यों जरूरी है, विज्ञान के प्रयोग तथा गतिविधि आधारित शिक्षा दी गयी, जिससे बच्चों की बुनियादी समझ और सीखने की क्षमता को मजबूती मिली.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
