चट्टी बाजार के लोग बिजली, नाली, सड़क अतिक्रमण से परेशान
चट्टी बाजार के लोग बिजली, नाली, सड़क अतिक्रमण से परेशान
…स्थानीय लोगों ने प्रशासन से समस्याओं के समाधान कराने की मांग की है. मुहल्ला अभियान का लोगो लगाना है संजय शुक्ला, रामगढ़ चट्टी बाजार व लोहार टोला क्षेत्र के लोग बुनियादी सुविधाओं के अभाव से परेशान हैं. क्षेत्र में सड़क, नाली, बिजली व अतिक्रमण जैसी समस्याएं लंबे समय से बनी हुई हैं. लोहार टोला की मुख्य सड़क जर्जर हो चुकी है. इससे आये दिन दुर्घटना का खतरा बने रहता है. नालियों की समय पर सफाई नहीं होने से जल जमाव व बदबू की समस्या आम हो गयी है. चट्टी बाजार में अवैध अतिक्रमण के कारण राहगीरों व दुकानदारों को परेशानी होती है. क्षेत्र की प्रमुख समस्याएं : इस क्षेत्र में बिजली आपूर्ति लगातार बाधित रहती है. इससे व्यवसाय व रोजमर्रा की गतिविधियां प्रभावित होती हैं. कई स्थानों पर बिजली के पोल क्षतिग्रस्त हैं, जो हादसे को न्योता दे रहे हैं. स्ट्रीट लाइट खराब हैं. रात के समय पूरे मुहल्ले में अंधेरा पसरा है. कूड़ेदानों से समय पर कचरा नहीं उठाया जाता है. इससे क्षेत्र में गंदगी फैली रहती है. चट्टी बाजार में अतिक्रमण एक बड़ी समस्या है, जो सार्वजनिक मार्गों को बाधित हो रहा है. क्या कहते हैं व्यवसायी वर्ग के लोग : आनंद कुमार हेतमसरिया ने कहा कि क्षेत्र में नालियों की नियमित सफाई नहीं होती है. कई-कई दिन तक कचरा जमा रहता है. इससे बरसात के मौसम में मच्छरों का प्रकोप तेजी से बढ़ जाता है. स्थानीय लोगों ने छावनी परिषद से ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव कराने और त्वरित सफाई अभियान चलाने की मांग की है. अरविंद कुमार अग्रवाल ने बताया कि स्ट्रीट लाइट लंबे समय से खराब पड़ी है. इससे रात में अंधेरा रहता है और लोगों को असुरक्षा महसूस होती है. बिजली का एक पोल बीच से टेढ़ा हो चुका है, जो केवल एक तार के सहारे खड़ा है. यह कभी भी गंभीर दुर्घटना का कारण बन सकता है, लेकिन विद्युत विभाग इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है. नालियों में जमी मिट्टी की समय पर सफाई नहीं होने से जल निकासी बाधित है और जाम की समस्या बनी हुई है. कमलेश कुमार ने कहा कि लोहार टोला की मुख्य सड़क पूरी तरह जर्जर हो चुकी है. इस मार्ग से प्रतिदिन हजारों वाहन गुजरते हैं, लेकिन जगह-जगह गड्ढों के कारण राहगीरों और वाहन चालकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. बारिश के दौरान यह रास्ता और भी खतरनाक हो जाता है. सड़क की अविलंब मरम्मत अब अत्यंत आवश्यक हो गयी है. दीपक कुमार कोटेचा ने कहा कि चट्टी बाजार में अतिक्रमण एक गंभीर समस्या का रूप ले चुका है. सड़क के किनारे तक दुकानों का अतिक्रमण फैल गया है. इससे राहगीरों को आने-जाने में भारी परेशानी होती है. व्यापारिक गतिविधियां भी प्रभावित हो रही हैं. स्थानीय लोगों ने प्रशासन से अतिक्रमण मुक्त करने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
