डॉन अभियान के तहत डीएवी विद्यालयों में चलाया गया अभियान
जिला विधिक सेवा प्राधिकार रामगढ़ के तत्वावधान में डॉन अभियान के तहत जिले के सभी डीएवी विद्यालयों में नशे को ना, जिंदगी को हां विषय पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया.
नशे को ना, जिंदगी को हां विषय पर प्रतियोगिता का आयोजन रामगढ़. जिला विधिक सेवा प्राधिकार रामगढ़ के तत्वावधान में डॉन अभियान के तहत जिले के सभी डीएवी विद्यालयों में नशे को ना, जिंदगी को हां विषय पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. यह कार्यक्रम प्रधान जिला व सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार, मो तौफीकुल हसन के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ. प्रतियोगिताओं के अंतर्गत निबंध लेखन, प्रश्नोत्तरी, बहस, नाट्य मंचन व लघु फिल्म प्रतियोगिता आयोजित की गयी. इस दौरान विद्यार्थियों ने डॉन अभियान के समर्थन में ड्रग फ्री इंडिया व से नो टू ड्रग्स विषय पर पोस्टर भी तैयार किये. शिक्षकों ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए बताया कि नशा न केवल व्यक्ति के जीवन को प्रभावित करता है, बल्कि परिवार व समाज पर भी इसका गहरा प्रभाव पड़ता है. मौके पर अन्य वक्ताओं ने कहा कि नशा मुक्ति अभियान को जन-जन तक पहुंचाने के लिये इस प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन पूरे देश में निरंतर होते रहना चाहिए, ताकि देश व प्रदेश को नशा मुक्त बनाया जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
