भाजपा रामगढ़ कैंट मंडल ने मनाया युवा दिवस

भारतीय जनता पार्टी, रामगढ़ कैंट मंडल की ओर से स्वामी विवेकानंद जयंती व राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

By VIKASH NATH | January 12, 2026 7:33 PM

रामगढ़. भारतीय जनता पार्टी, रामगढ़ कैंट मंडल की ओर से स्वामी विवेकानंद जयंती व राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम गोरियारी बागी स्थित मंडल अध्यक्ष सुशांत पांडेय के आवासीय कार्यालय में हुआ. इसकी अध्यक्षता भाजपा रामगढ़ कैंट मंडल अध्यक्ष सुशांत कुमार पांडये ने की. भाजपा जिला अध्यक्ष संजीव कुमार बाबला मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे. मंडल अध्यक्ष सुशांत कुमार पांडेय ने मुख्य अतिथि को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया. स्वागत भाषण में मंडल अध्यक्ष ने स्वामी विवेकानंद के जीवन पर प्रकाश डाला. उन्होंने बताया कि आगामी 18 जनवरी को रामगढ़ कैंट मंडल कार्यालय का उदघाटन किया जायेगा. जिसमें सभी को आमंत्रित किया गया है. जिला अध्यक्ष श्री बाबला ने कहा कि युग प्रवर्तक स्वामी विवेकानंद ने विश्व धर्म सम्मेलन में अपने विचारों से पूरी दुनिया को प्रभावित किया. कहा कि स्वामी विवेकानंद के विचार आज भी युवाओं के लिये मार्गदर्शक है. कार्यक्रम का संचालन रामगढ़ कैंट मंडल के ऋषिकेश सिंह ने तथा धन्यवाद ज्ञापन प्रदेश सोशल सह संयोजक प्रिया करमाली ने दिया. मौके पर भाजपा नेता रंजन सिंह फौजी, राजीव रंजन प्रसाद, नमेंद्र चंचल, शशि शेखर सिंह, दीपक सोनकर, शीतल सिंह, संजय शाह, शौर्य प्रसाद कुशवाहा, संतोष कुमार शाह, तरुण कुमार सह, अजीत गुप्ता, विजय पाठक, सुरेंद्र शर्मा, पप्पू यादव, नीरज प्रताप सिंह, अनिल सोनी, अरविंद सिंह, संजय श्रीवास्तव, सौरभ जायसवाल, अमित ठाकुर, अमित अग्रवाल, नीतीश कुमार, सुनील कुमार, जीतू गोप, राजेश कुमार, नरेश साहू मुख्य रूप से मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है